शादी में करना है डांस, तो फटाफट देख लें ये वीडियो, डांस वाली मैडम ने बताए आसान स्टेप्स!

Image credit: Internet

इन दिनों शादी-ब्याह का मौसम चल रहा है. ऐसे में आजकल शादियों की रात में सबके सामने लोग डांस करना चाहते हैं और महफिल लूट लेना चाहते हैं. लेकिन कई बार जल्दबाजी में डांस स्टेप ही समझ नहीं आता. तमाम कोशिशों के बावजूद इंसान डांसिंग स्टेप्स में उलझ जाता है. लेकिन सोशल मीडिया पर डांस वाली मैडम ने अपने दो स्टूडेंट्स के साथ आसान स्टेप्स समझाएं हैं. अगर आपने इस वीडियो को देख लिया तो आसानी शादी में डांस कर सकते हैं, वो भी फटाफट. वीडियो में निशा, अंजलि और श्वेता गर्ग नजर आ रही हैं. वीडियो को श्वेता (@gargshweta_official) ने शेयर किया है.   Read More ...

free visitor counters