3 दिन पहले प्लानिंग... राधिका के दोस्त हिमांशिका का एक और खुलासा

Image credit: Internet

Radhika Yadav Video: राधिका की दोस्त हिमांशिका ने हत्या मामले में एक और बड़ा दावा किा है. उनका कहना है कि राधिका के पिता दीपक ने 3 दिन से हत्या की प्लानिंग कर रहे थे. हिमांशिका ने दावा किया कि वह कुछ दिन पहले ही बंदूक लेकर आए थे. उन्होंने साजिश के तहत राधिका के भाई को बहान से बाहर भेज दिया था और उसकी मां को दूसरे कमरे में रखा था. उसके कुत्ते पिटबुल को भी अलग रखा ताकि वह बचा ना सके. उसकी हत्या उसके अपने पिता ने की थी, एक ऐसा व्यक्ति जिसे उसकी रक्षा करनी थी. उसके घर के बाहर मीडिया ने सब कुछ अनरियल बना दिया है. राधिका इसकी हकदार नहीं थी। वह इस तरह मरने की हकदार नहीं थी, किसी ऐसे व्यक्ति के हाथों जिसे उसे बिना शर्त प्यार करना चाहिए था.   Read More ...

free visitor counters