Video: शेर के चंगुल में फंसा बच्चा, लेकिन सताता रहा मां का खौफ!

Image credit: Internet

शेर को सबसे खतरनाक जानवर माना जाता है. लेकिन कुछ लोग इसे भी पालतू बनाने पर अमादा हैं. ऐसे ही एक पालतू शेर के चक्कर में छोटा सा बच्चा फंस गया. लेकिन इस बच्चे को अपनी मां का खौफ सताता रहा. दरअसल, शेर ने इस बच्चे के टीशर्ट को पकड़ लिया था. टीशर्ट फटने पर मां की डांट पड़ने के डर से बच्चा शेर से टीशर्ट छोड़ने को कहता है. इस मजेदार वीडियो को देखकर आपको भी हंसी आएगी.   Read More ...

free visitor counters