VIDEO: गांगुली बोले तेज गेंदबाजों पर भरोसा क्यों नहीं करते कोच गौतम गंभीर?

Image credit: Internet

नई दिल्ली. पूर्व भारतीय कप्तान ने गौतम गंभीर को सलाह दी है और कहा है कि टीम इंडिया के पास बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उन्हें यह बात सुननी चाहिए, सिराज, बुमराह के साथ शमी को भी इलेवन में होना चाहिए. उन्होंने कहा, बुमराह, सिराज और शमी पर भरोसा रखना होगा. मुझे लगता है कि शमी इस टेस्ट टीम में जगह पाने के हकदार हैं. शमी और स्पिनर उनके लिए टेस्ट मैच जीतेंगे. गांगुली ने कहा, अच्छे विकेटों पर खेलो. मुझे उम्मीद है कि गौतम गंभीर सुन रहे होंगे. गांगुली ने आगे कहा, मानो किसी उत्तराधिकारी को संदेश दे रहे हों..मेरे पास उनके लिए बहुत समय है. बहुत सम्मान है. वह एक प्रतिस्पर्धी हैं. उन्होंने एक कोच के रूप में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. लेकिन उन्हें अच्छे विकेटों पर खेलना होगा. उनके पास बुमराह हैं, उनके पास सिराज हैं, उनके पास शमी हैं, उनके पास कुलदीप हैं, उनके पास जडेजा हैं.   Read More ...

free visitor counters