गेहूं से दोगुनी कमाई का सीक्रेट फॉर्मूला, किसान ठंड में जरूर करें एक्सपर्ट का ये प्लान

Image credit: Internet

Agri Tips : छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में गेहूं की खेती किसानों के लिए मुनाफे का बेहतर जरिया बन सकती है, बशर्ते वैज्ञानिक तरीके अपनाए जाएं. कृषि विशेषज्ञों के अनुसार ठंड के मौसम में समय पर बुवाई, उन्नत किस्मों का चयन और संतुलित खाद प्रबंधन से उत्पादन दोगुना किया जा सकता है. सरबती, लोकवन, बीडब्ल्यू-303 और एचडी-3086 जैसी किस्में बेहतर पैदावार देती हैं. उचित सिंचाई से प्रति हेक्टेयर 30–35 क्विंटल तक उत्पादन संभव है. खुले बाजार में गेहूं का भाव 28 रुपये किलो तक मिल रहा है. साथ ही जैविक खाद, समय पर रोग नियंत्रण और खरपतवार प्रबंधन से लागत घटाकर मुनाफा बढ़ाया जा सकता है.   Read More ...

free visitor counters