भारत के जबड़े में है यूनुस की गर्दन, चिकन नेक पर डाली नजर तो दब जाएगा टेंटुआ

Image credit: Internet

Siliguri Corridor Chicken Neck: बांग्‍लादेश इन दिनों उथल-पुथल और भीषण हिंसा के दौर से गुजर रहा है. शेख हसीना सरकार की तख्‍तापलट के बाद मोहम्‍मद यूनुस को बांग्‍लादेश की कमान फौरी तौर पर सौंप गया. बांग्‍लादेश की जनता और पूरी दुनिया को उनसे काफी उम्‍मीदें थीं कि वे देश में हालात को सामान्‍य करने की दिशा में ठोस कदम उठाएंगे. दूसरी तरफ, यूनुस ने अपनी सारी अक्‍ल और बुद्धि भारत के खिलाफ लामबंदी करने में लगा दी. खासकर चिकन नेक के नाम से मशहूर सिलीगुड़ी कॉरिडोर और पूर्वोत्‍तर के 7 राज्‍यों को लेकर ख्‍याल ने यूनुस की भारत विरोधी मानसिकता को पूरी तरह से उजागर कर दिया.   Read More ...

free visitor counters