समंदर की गर्त से ढूंढ निकालेगा डूबी सबमरीन, रेस्क्यू के लिए है निस्तर-निपुण

Image credit: Internet

NAVY SUPPORT VESSEL:भारत में हर तरह के वॉरशिप तैयार किए जा रहे हैं. पहली बार देश में डाइविंग सपोर्ट वेसेल का निर्माण हुआ है. गहरे समुद्र में गोता लगा कर सबमरीन से रेस्क्यू ऑप्रेशन को अंजाम दिया दिया जा सकेगा. इस वेसल पर हेलिकॉप्टर ऑपरेशन को भी अंजाम दिया जाएगा ताकी रेसक्यू किए लोगों को बेहतर चिकित्सा के लिए किनारे तक लाया जा सके. अप्रैल 2021 में इंडोनेशिया की सबमरीन बाली के तट के पास डूब गई थी. उस वक्त भारत ने अपने DSRV को राहत बचाव के रवाना किया था. दुनिया के 40 से ज्यादा देश सबमरीन का इस्तेमाल करती है. लेकिन कुछ के पास ही DSRV मौजूद है. भारत उनमें से एक है. अब उस DSRV को ऑपरेशन के लिए सपोर्ट वेसेल भी तैयार हो चुका है. भारत के हिंद महासागर क्षेत्र और आस पासे के देशों के साथ सबमरीन रेस्क्यू सपोर्ट एग्रिमेंट भी है.   Read More ...

free visitor counters