मिग 21 बाइसन जा रहा है और LCA Mk 1A आ रहा है, नंबर 3 स्क्वाड्रन कोबरा होगा नाम

Image credit: Internet

Indian Airforce MiG-21: मिग 21 ने कई जंग की सूरत बदली है. भारत मिग का दुनिया में सबसे बड़ा ऑपरेटर रहा है. साल 1961 में पाकिस्तान को ध्यान में रखते हुए इसे खरीदने का प्लान बना और साल 1964 में भारतीय वायुसेना में पहले सुपरसोनिक फाइटर जेट के तौर पर शामिल हुआ. मिग 21 का इस्तेमाल 1965 की जंग में बहुत कम हुआ लेकिन 1971 की जंग में इसने ईस्ट पाकिस्तान पर ऐसी मौत बरसाई कि जंग ही खत्म हो गई. ढाका के गवर्नर हाउस पर 14 दिसंबर 1971 में भारतीय वायुसेना के चार मिग 21 ने गुवाहाटी के एयर बेस से उड़ान भरी और ढाका में गवर्नर हाउस को अटैक कर के जमींदोज़ कर दिया. कारगिल की जंग में भी मिग 21 ने अपना खूब जोहर दिखाया. इसके बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद जब पाकिस्तानी एयरफोर्स ने अपने F-16 और JF-17 के साथ भारतीय इलाके में घुसने की कोशिश की तो विंग कमांडर अभिनंदन ने अपने मिग 21 बाइसन से ही दुनिया के सबसे ताकतवर माने जाने वाले एक पाकिस्तानी F-16 को मार गिराया था.   Read More ...

free visitor counters