स‍िब्‍बल-स‍िंघवी देंगे दलीलें... खत्‍म होगा परेशान करने वाला ED का ये कानून?

Image credit: Internet

Supreme Court News:सुप्रीम कोर्ट ने विजय मदनलाल चौधरी मामले में अपने 2022 के फैसले को चुनौती देने वाली समीक्षा याचिकाओं की अंतिम सुनवाई 16 और 17 अक्टूबर को तय की है, जिसमें गिरफ्तारी, तलाशी, जब्ती, जमानत और अन्य संबंधित प्रक्रियाओं से संबंधित मनी लॉन्‍ड्र‍िंग कानून (पीएमएलए) के कई विवादास्पद प्रावधानों को बरकरार रखा गया था.   Read More ...