पिता का आइडिया, बेटी की मेहनत! निशा का ‘ग्लो मेल्ट’ स्टार्टअप हिट

Image credit: Internet

हजारीबाग के सदर प्रखंड के मेरु निवासी निशा कुमारी आज महिला सशक्तिकरण की मिसाल बन चुकी हैं. उन्होंने पारंपरिक मोमबत्तियों को नया और आकर्षक रूप देकर ‘ग्लो मेल्ट’ नाम से स्टार्टअप शुरू किया है. निशा 150 से अधिक डिजाइनों में खुशबूदार और आकर्षक कैंडल बनाती हैं. जिनकी मांग ऑनलाइन और ऑफलाइन बाजारों में तेजी से बढ़ रही है. निशा बताती हैं कि यह विचार उनके पिता का था. दिवाली के समय पिता के सुझाव पर उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से 15 दिन का प्रशिक्षण लिया. कैंडल बनाना शुरू किया. अब उनका यह शौक व्यवसाय में बदल चुका है. सोया वैक्स से बनी उनकी कैंडल बिना धुएं के जलती हैं. कई फ्लेवर और अनोखे डिजाइनों जैसे अचार, गाजर का हलवा, टैडी और बकेट कैंडल में तैयार होती हैं. जिनमें खास संदेश छिपे होते हैं.   Read More ...

free visitor counters