5000 स्क्वायर फीट, 5 बेडरूम, 2 ऑफिस और... अंदर से कैसे दिखते हैं सांसदों के नए घर

Image credit: Internet

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के बाबा खरक सिंह मार्ग पर सांसदों के लिए बने 184 नए मल्टी-स्टोरी फ्लैट्स का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने परिसर में सिंदूर का पौधा भी लगाया. सांसदों के लिए बने नए फ्लैट में से एक टॉवर का नाम कोसी है जो बिहार की कोसी नदी के नाम पर है. पीएम ने कहा कि कोसी नाम की वजह से कुछ लोग इसे बिहार चुनाव से जोड़ सकते हैं. ये फ्लैट पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं और आत्मनिर्भर तरीके से बनाए गए हैं. इनमें ग्रीन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिससे ऊर्जा बचत, नवीकरणीय ऊर्जा उत्पादन और कचरा प्रबंधन आसान होगा. ये भवन भूकंपरोधी, दिव्यांगजन-अनुकूल हैं और नेशनल बिल्डिंग कोड 2016 के मानकों के अनुसार तैयार किए गए हैं. हर फ्लैट में सांसद के रहने और दफ्तर के लिए अलग जगह है. साथ ही दो गेस्ट रूम, तीन फैमिली रूम, दो स्टाफ क्वार्टर, स्टाफ रूम और सांसद का ऑफिस है. कुल 5000 स्क्वायर फीट में फैले इन फ्लैट्स में सुरक्षा के लिए आधुनिक सिस्टम लगाए गए हैं.   Read More ...

free visitor counters