LAC के पास से गुजरेगी भारतीय हाइवे NH-913, BRO ने शुरू किया काम

Image credit: Internet

FRONTIER HIGHWAY: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन का गठन 1960 में हुआ था. सिर्फ दो प्रोजेक्ट पूर्वोत्तर में प्रोजेक्ट टसकर जिसे आज वर्तक के नाम से जाना जाता है और नॉर्थ में प्रोजेक्ट बीकॉन के साथ शुरू किया था. आज BRO 11 प्रोजेक्ट को देश के सीमावर्ती राज्यों में चला रही है. सबसे ज्यादा निर्माण नॉर्दर्न बॉर्डर के लद्दाख, अरुणाचल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, उत्तराखंड, सिक्किम में हुआ है। पिछले 60 साल में BRO ने 64,000 किलोमीटर की सड़कें, 1005 ब्रिज, 7 सामरिक महत्त्व की टनल और 21 एयर फील्ड का निर्माण किया है. यह आंकड़ा आने वाले दिनों में बढ़ता ही रहेगा.   Read More ...

free visitor counters