37 दिन बाद F-35B की घर वापसी, त्रिवेंद्रम एयरपोर्ट से भरी उड़ान

Image credit: Internet

UK F-35B DEPARTED : दुनिया के सबसे खतरनाक पांचवी पीढ़ी के जेट में तकनीकी खराबी आ जाना दुनिया की बड़ी खबर बन गई थी. फिर एक महीने से ज्यादा दिनों तक उसे ठीक ना कर पाना कई सवाल खड़े कर रहा था. लेकिन अंत भला तो सब भला. जिस वक्त यूके के F-35 की इमर्जेंसी लैंडिंग हुई थी उस दौरान इसी F-35 ईरान में बम बरसाने वाले बम्बर को एस्कॉर्ट कर के ले जा रहा था. केरल टूरिज्म ने मजाकिया अंदाज में F-35B के ना जाने की अलग ही वजह बता कर सोशल मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरीं थी.   Read More ...

free visitor counters