PICS: छाता निकालो भई… संसद में बारिश का रोमांच, भीगने से खुद को न बचा सके MPs

Image credit: Internet

Parliament Monsoon Session 2025: संसद का मानसून सत्र चल रहा है. सियासत का पारा भले ही चढ़ा हुआ हो लेकिन दिल्ली की फिजा में तरावट है. झमाझम बारिश और ठंडी हवा के झोंकों ने तन-मन को राहत दी. माननीय सांसदों को भी बारिश से दो-चार होना पड़ा. सुबह-सुबह बारिश आई तो कई सांसद छाता लेकर कैंपस में दाखिल होते नजर आए. फिर चाहे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हों या समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव. जरा देखिए तो, मानसून सत्र में सांसदों की छाते से आंखमिचौली. कुछ सांसदों के चेहरे पर मुस्कान दिखी तो कुछ जल्दबाजी में भीगे कपड़ों के साथ संसद भवन में दाखिल होते दिखे.   Read More ...

free visitor counters