दुल्हे के लिए दु्ल्हन ने किया Laila Main Laila गाने पर शानदार डांस,स्टेप्स के आगे भी Sunny Leone फेल

Image credit: Internet

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक शादी का वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दुल्हन ने अपने दुल्हे के लिए “लैला मैं लैला” गाने पर शानदार डांस किया. स्टेज पर आते ही दुल्हन ने इतनी ग्रेस और कॉन्फिडेंस के साथ डांस शुरू किया कि मेहमान हैरान रह गए. उनकी मुस्कान, एक्सप्रेशंस और बेहतरीन मूव्स ने माहौल को पूरी तरह रोमांटिक और मनोरंजक बना दिया. दुल्हन का यह स्पेशल परफ़ॉर्मेंस न सिर्फ दुल्हे के चेहरे पर मुस्कान ले आया बल्कि पूरे मंडप में तालियों की गूंज भर दी.वीडियो वायरल होने के बाद लोग दुल्हन के डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई दर्शकों ने मजाकिया अंदाज में कहा कि दुल्हन के स्टेप्स इतने कमाल के थे कि किसी भी प्रोफेशनल डांसर को भी टक्कर दे सकते हैं. दुल्हन का यह दिल जीत लेने वाला परफ़ॉर्मेंस सोशल मीडिया पर लगातार लाइक्स और शेयर बटोर रहा है, और लोग इसे रिपीट कर-करके देख रहे हैं. आप भी देखें ये वायरल डांस का वीडियो...   Read More ...

free visitor counters