Sapna Chodhary के Solid Body गाने पर भाभी ने किया शानदार डांस, मूव्स देखते ही दीवाने हो गए लोग!

Image credit: Internet

Viral Video : सोशल मीडिया पर भाभी का सपना चौधरी के मशहूर हरियाणवी गाने “Solid Body” पर किया गया शानदार डांस धूम मचा रहा है. वीडियो में भाभी ने अपनी लचकदार कमर, तेज मूव्स और दमदार एक्सप्रेशंस के साथ ऐसा परफॉर्मेंस दिया कि देखने वाले दंग रह गए. गाने की बीट पर उनकी पकड़ और स्टेप्स की सफ़ाई ने पूरे माहौल को मस्ती से भर दिया. भाभी का कॉन्फिडेंस और स्माइल वीडियो का सबसे आकर्षक हिस्सा बन गया है.वीडियो वायरल होते ही लोग कमेंट सेक्शन में उनकी तारीफों की बरसात कर रहे हैं. कई यूज़र्स लिख रहे हैं कि भाभी के मूव्स देखकर तो वे भी सपना चौधरी को याद करने लग गए. कुछ दर्शकों ने तो यह तक कहा कि भाभी ने जिस स्टाइल के साथ डांस किया, उसने वीडियो को बार-बार देखने लायक बना दिया. यही वजह है कि यह क्लिप इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इसे शेयर कर-करके एंजॉय कर रहे हैं.   Read More ...

free visitor counters