भारत ने किया ऐसा प्रयोग देख के उड़ गए होश, अग्निकुल कॉस्मॉस ने लॉन्च किया 3D-प्रिंटेड रॉकेट इंजन

Image credit: Internet

भारत की प्राइवेट स्पेस कंपनी अग्निकुल कॉस्मॉस ने एक ऐतिहासिक सफलता हासिल की है। कंपनी ने दो देशी 3D-प्रिंटेड रॉकेट इंजन का सफल परीक्षण किया, जो पूरी तरह घर में विकसित तकनीक से बने हैं. यह कदम भारत की रियूज़ेबल लॉन्च व्हीकल तकनीक को आगे बढ़ाने में अहम है.वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों इलेक्ट्रिक मोटर-ड्रिवन, पंप-फेड, सिंगल-पीस इंजन 49 सेकंड तक थर्मल स्टेडी स्टेट पर काम करते रहे और समान प्रदर्शन बनाए रखा.यह परीक्षण ISRO और IN-SPACe के सहयोग से किया गया और इससे यह साफ हुआ कि भारत का प्राइवेट स्पेस सेक्टर प्रोपल्शन और तकनीक के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. credit: @AgnikulCosmos   Read More ...

free visitor counters