न दरवाजा बदला, न तांबा हिला; फिर कैसे गायब हुआ सबरीमाला का सोना? ISRO की रिपोर्ट से खुला राज

Image credit: Internet

सबरीमाला मंदिर में सोने की चोरी मामले में इसरो (ISRO) ने सनसनीखेज खुलासा किया है. वैज्ञानिकों के अनुसार, गर्भगृह के दरवाजे बदले नहीं गए बल्कि तांबे की प्लेटों पर चढ़ी सोने की परत को पारे और रसायनों के जरिए शातिर तरीके से निकाल लिया गया. रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया कि लकड़ी का ढांचा मूल है, लेकिन रासायनिक प्रतिक्रिया के कारण तांबे की सतह बदल गई। अब पुलिस की जांच उन तकनीकी विशेषज्ञों पर केंद्रित है.   Read More ...

free visitor counters