एक व्यक्ति, एक वोट की लड़ाई... बिहार SIR का विरोध करते-करते क्या बोल गए राहुल गांधी

Image credit: Internet

Rahul Gandhi Video: विपक्षी दलों और इंडिया गठबंधन के सांसदों ने बिहार में हो रहे विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) का विरोध किया. सांसदों ने कथित वोट चोरी के खिलाफ संसद से चुनाव आयोग के मुख्यालय तक पैदल मार्च किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस ने सांसदों को हिरासत में ले लिया. पुलिस हिरासत में लिए जाने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता सांसद राहुल गांधी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, हकीकत यह है कि वे बात ही नहीं कर सकते हैं. सच्चाई देश के सामने आ चुकी है. ये लड़ाई राजनीतिक नहीं है, ये संविधान को बचाने की लड़ाई है. ये एक व्यक्ति-एक वोट की लड़ाई है, इसलिए हमें साफ वोटर लिस्ट चाहिए. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, अगर सरकार हमें चुनाव आयोग तक पहुंचने नहीं देती, तो हमें समझ नहीं आता उसे किस बात का डर है? इस मार्च में सभी सांसद थे, हम शांतिपूर्ण ढंग से मार्च निकाल रहे थे. हम चाहते थे कि चुनाव आयोग सभी सांसदों को बुलाता, हम मीटिंग करते और अपना-अपना पक्ष रखते, लेकिन चुनाव आयोग कह रहा है कि सिर्फ 30 मेंबर आएं। ऐसा कैसे संभव है?   Read More ...

free visitor counters