54 साल पहले समंदर की वो लड़ाई, जब नेवी ने बिछाया जाल और बंट गया पाकिस्तान

Image credit: Internet

Operation Ghazi: आज यानी 4 दिसंबर को नेवी डे मनाया जाता है. यह दिन नौसेना की बहादुरी और जवानों के साहस को सलाम करने का दिवस है. इंडियन नेवी की चपलता और आक्रामकता ने पाकिस्‍तान को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. साथ ही पड़ोसी देश दो हिस्‍सों में बंट गया था. युद्ध के दौरान इंडियन नेवी के ऑपरेशन गाजी को देश के साथ ही दुनिया भी नहीं भूल सकती है, जिसमें न केवल पनडुब्‍बी को डुबोया गया था, बल्कि पाकिस्‍तान के मंसूबों को भी तबाह कर दिया गया था.   Read More ...

free visitor counters