NSG कमांडो को मिलेगा नया हथियार! फॉग में भी दुश्मन को पकड़ेगा

Image credit: Internet

बिहार के सहरसा जिले के इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने बॉर्डर सुरक्षा में क्रांतिकारी प्रौद्योगिकी प्रस्तुत की है. सेकंड ईयर के मो.दिलशाद अख्तर और उनकी टीम ने एक अनोखा एरॉनगेज डिवाइस बनाया है, जो फॉग और कम विजिबिलिटी में भी साफ वीडियो कैप्चर कर सकता है. यह उपकरण खासतौर पर एनएसजी कमांडो और बॉर्डर सुरक्षा के लिए तैयार किया गया है. दिलशाद बताते हैं कि बॉर्डर पर धुंध के कारण निगरानी में सबसे बड़े बाधा आती है. जिसे उन्होंने तकनीक से दूर करने का बीड़ा उठाया. टीम ने चार महीने मेहनत कर इस स्मार्ट सर्विलांस सिस्टम को विकसित किया. जिसमें फॉग-पेनिट्रेटिंग सेंसर्स, ह्यूमन मूवमेंट डिटेक्शन, GPS और लाइव ट्रैकिंग जैसी खूबियां हैं.   Read More ...

free visitor counters