Husband-Wife Video: देखिए किसानों की दुर्दशा...पति बने बैल, पत्‍नी ने पकड़ी हल की मूठ

Image credit: Internet

Husband-Wife Video: महाराष्ट्र के लातूर जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसने हर किसी को झकझोर करके रख दिया है. एक 65 साल के किसान, जो बैल या ट्रैक्टर खरीदने में असमर्थ हैं, सूखे से प्रभावित इलाके में अपनी जमीन जोतने के लिए खुद को पारंपरिक हल में बैल की जगह जोत देते हैं. सरकार और राजनीतिक नेता खेती को आधुनिक बनाने और हर साल कर्ज माफी का वादा करते रहते हैं, लेकिन अंबादास गोविंद पवार जैसे किसानों के लिए ये आश्वासन केवल कागजों पर ही रह जाते हैं. हडोअल्टी गांव के किसान पवार अपनी जमीन जोतने के लिए खुद को पारंपरिक हल में जोतते हैं, क्योंकि वे बैल या ट्रैक्टर खरीदने में असमर्थ हैं. पवार के पास केवल 2.5 एकड़ सूखी जमीन है. पिछले सात-आठ सालों से वो इस कठिन काम में लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में पवार थके हुए नजर आते हैं. वो अपनी पत्नी के साथ सूखी जमीन पर हल खींचते हैं.   Read More ...

free visitor counters