भारत में पहली बार आए F35B जेट की होगी शर्मनाक विदाई, चार कंधों पर लौटेगा वापस!

Image credit: Internet

Britain F35B Fighter Jet News: ब्रिटेन का एफ35बी फाइटर जेट एक 5वीं पीढ़ी का विमान है. इसने हिन्‍द महासागर में ब्रिटेन के युद्धपोत से उड़ान भरी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे तिरुवनंतपुरम अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरना पड़ा. तभी से यह भारत में है. अब इसके वापस लौटने का वक्‍त आ गया है, लेकिन यह अपने आप उड़कर नहीं जाएगा. इसे डिस्‍मेंटल कर वापस ले जाया जाएगा.   Read More ...

free visitor counters