PM Modi Podcast: तभी जान गया बंदे में है दम...PM मोदी ने किसके बारे में कही यह बात

Image credit: Internet

PM Modi Podcast: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लेक्‍स फ्रिडमैन को दिए पॉडकास्‍ट में अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को लेकर दिलचस्‍प खुलासा किया है. पीएम मोदी ने कहा, ह्यूस्टन में हाउडी मोदी का कार्यक्रम था. राष्ट्रपति ट्रम्प और मैं दोनों थे और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था. बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी एकत्र हुए थे. हम दोनों ने भाषण दिया और वह (राष्‍ट्रपति ट्रंप) नीचे बैठकर मेरी बात सुन रहे थे. जब मैं मंच से बोल रहा था, तब अमेरिका के राष्ट्रपति दर्शकों में बैठे थे. यह उनका बड़प्‍पन था. अपना भाषण समाप्त करने के बाद मैं नीचे उतरा. हम सभी जानते हैं कि अमेरिका में सुरक्षा बेहद सख्त है. वहां जांच का स्तर बिल्कुल अलग स्तर का होता है. मैं उनका धन्यवाद करने गया और सहजता से कहा- अगर आपको कोई आपत्ति न हो तो हम स्टेडियम का एक चक्कर लगा लें? पीएम मोदी ने आगे कहा कि ट्रंप इसके लिए सहज तैयार हो गए थे, मैं तभी समझ गया था कि वह साहसी हैं और अपने फैसले खुद लेते हैं.   Read More ...

free visitor counters