LAC तक सड़कों का बिछ गया जाल, ड्रैगन को हवा तक नहीं लगी, अब चीन बैकफुट पर

Image credit: Internet

Border Road Organisation News: बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) का काम सिर्फ सड़के, ब्रिज और टनल बनाना ही नहीं है. यह एक मल्टी टास्किंग है. सीमावर्ती इलाकों तक सेना और अन्य वाहनों की मूवमेंट साल से चौबीसों घंटे सुचारू रुप से चले यह भी जिम्मेदीरी इन्हीं के हाथ है. बर्फबारी के चलते जब लद्दाख देश के बाकी राज्यों से कट जाता है तो BRO हर वक्त बर्फ हटाकर यातायात को सुगम बनाता है. भारी बारिश के चलते जब उत्तर पूर्व में सीमा के पास सड़के बह जाती है तो BRO ही उस कनेक्टिविटी को दुरुस्त करता है. LAC LOC की उंची पहाडियों पर भारतीय सेना की पोस्ट तक जाने वाले रास्तों को भी यह ही बना कर देते है. किसी भी आपदा में सबसे पहले अपने भारी भरकम उपकरणों के साथ हाजिर होने वालों में से यह भी एक हैं.   Read More ...

free visitor counters