ऐसा भी क्या गुस्सा? थार से बुजुर्ग को एक नहीं दो बार कुचला, CCTV फुटेज वायरल

Image credit: Internet

जम्मू के एक इलाके में हुई एक दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद लोगों में हैरानी और आक्रोश फैल गया है.वायरल हो रहे इस फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार चालक ने सामने से आ रहे एक स्कूटी सवार बुजुर्ग को टक्कर मारी और इसके बाद कार को रिवर्स गियर में डालकर दोबारा उन्हें कुचल दिया. घायल बुजुर्ग को तुरंत उपचार के लिए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) बक्शी नगर लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों ने बताया है कि बुजुर्ग की हालत अत्यंत गंभीर है. उनके सिर के साथ-साथ शरीर के कई अन्य हिस्सों में भी गहरी चोटें आई हैं. पीड़ित बुजुर्ग व्यक्ति स्कूटी पर सवार होकर अपने रोजमर्रा के कामकाज से घर लौट रहे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण हादसा हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. स्थानीय लोग इस घटना से स्तब्ध हैं और दोषी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.   Read More ...

free visitor counters