PM मोदी की जापान यात्रा: QUAD, बुलेट ट्रेन और सेमीकंडक्टर सेक्टर पर होगा फोकस

Image credit: Internet

PM Modi Japan Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को दो दिवसीय जापान यात्रा पर रवाना हुए. यह उनकी आठवीं जापान यात्रा है. वे टोक्यो में 15वें भारत-जापान वार्षिक शिखर सम्मेलन में जापानी प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ बातचीत करेंगे. इस दौरे में क्वाड (भारत, जापान, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया) पर विशेष ध्यान रहेगा. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि क्वाड इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, स्थिरता और विकास का अहम मंच है. बातचीत में स्वास्थ्य, सप्लाई चेन, उभरती टेक्नोलॉजी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सहयोग पर जोर होगा. रक्षा सहयोग भी एजेंडे में है. दोनों देशों की नौसेनाएं शिप मेंटेनेंस और टेक्नोलॉजी प्रोजेक्ट्स पर साझेदारी की दिशा में काम कर रही हैं. यूनिकॉर्न मस्त जैसी परियोजनाएं पहले ही शुरू हो चुकी हैं. मोदी और इशिबा मुंबई-अहमदाबाद हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर के लिए बुलेट ट्रेनों पर भी चर्चा करेंगे. जापान इस प्रोजेक्ट में 88,000 करोड़ रुपये का निवेश कर रहा है. निकी एशिया की रिपोर्ट के मुताबिक, जापान अगले दस वर्षों में भारत में 10 ट्रिलियन येन (68 अरब डॉलर) का निवेश करेगा. इसमें एआई, सेमीकंडक्टर और मेडिसिन जैसे क्षेत्र शामिल हैं. मोदी टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री और शिंकानसेन प्लांट का दौरा करेंगे. वहीं जापान भारतीय विशेषज्ञों को सेमीकंडक्टर सेक्टर में और अवसर देने की घोषणा करेगा. इसके बाद प्रधानमंत्री चीन जाएंगे, जहां वे एससीओ शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा पुतिन से मुलाकात करेंगे.   Read More ...

free visitor counters