चीन-पाक नेवी के लिए माइन का चक्रव्यूह तैयार, गुस्ताखी से पहले सोचेगा सौ बार

Image credit: Internet

NAVAL MINES: भारत की समुद्री तट इतनी लंबी की हर वक्त उसकी सुरक्षा करना चुनौती से कम नहीं. सुरक्षा के लिए अलग अलग तरह के उपाय करने के पड़ते है. समंदर इतना बड़ा है कि हर जगह निगरानी कर पाना संभव नहीं है. जिन इलाके में डार्क स्पॉट बन जाते हैं, वहां पर इस तरह की माइन का इस्तेमाल किया जाता है. जंग के हालातों में तो यह और जटिल हो जाता है. भारत ने दुश्मन देशों की स्टेल्थ तकनीक का तोड़ निकाल लिया है. अब समंदर में बिछाई जाने वाली माइन को अलग-अलग तकनीक से बिछाने की बजाय एक ही माइन से काम चल जाएगा.   Read More ...

free visitor counters