Baitarani River Video: ओडिशा में भारी बारिश से बौराई बैतरणी नदी, रौद्र रूप से सहमे लोग

Image credit: Internet

Baitarani River Video: ओडिशा में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है. बंगाल की खाड़ी में मची हलचल का असर प्रदेश के तटवर्ती इलाकों के साथ ही अन्‍य क्षेत्रों में भी देखा जा रहा है. भद्रक के अखुआपाड़ा में बैतरणी नदी उफना गई है और डेंजर मार्क को क्रॉस कर गई. इसे देखते हुए बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. नदी के रौद्र रूप को देखकर आसपास के लोगों में दहशत है. (इनपुट: ANI)   Read More ...

free visitor counters