भारतीय डिफेंस एक्सपोर्ट ने तोड़े सारे रिकार्ड, छुआ 23,622 करोंड का आंकड़ा

Image credit: Internet

DEFENCE EXPORT: स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय विदेशों पर निर्भता कम करने के लिए एक अहम कदम उठाया था. इसमें विदेशों से खरीदी जाने वाले सैन्य हथियार, उपकरण और कलपुर्जे की खरीद पर रोक ला दी है. इसे पॉजेटिव इंडिजिनाइजेशन लिस्ट कहा गया. अब तक रक्षा मंत्रालय ऐसी पांच लिस्ट जारी कर चुकी है. इसमें तकरीबन 5000 आईटम के आयात पर पाबंदी लगाई थी. यह सभी डिफेंस PSU और नीजि स्वदेशी कंपनियों से खरीद की जा रही है. प्राइवेट कम्पनियों को सरकार की तरफ से सहूलियते दी गई. इसके चलते उन्हों आधुनिक हथियारों और उपरणों का उत्पादन किया. सरकार ने भारत की नीजि हथियार निर्माता कंपनियों के लिए ऐसा इकोसिस्टम तैयार किया कि वह बड़ी तेजी से आगे बढ़ने लगे.   Read More ...

free visitor counters