15000 पौधों वाला दिल्ली का चमत्कारी घर, देखकर जर्मनी-जापान की टीमें हैरान

Image credit: Internet

नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली की हवा भले ही जहरीली हो गई है. यहां का एयर क्वालिटी इंडेक्ट 377 के पार चल रहा है, लेकिन यहां एक ऐसा घर है, जहां का एयर क्वालिटी इंडेक्स 10 से 30 के बीच ही रहता है. इस घर को देखने के लिए जर्मनी और जापान से भी टीमें आ चुकी हैं. असल में यह घर साउथ दिल्ली के रहने वाले पीटर सिंह और उनकी पत्नी नीनो कौर का है. जिन्होंने ब्लड कैंसर से लड़ाई लड़ने के लिए अपनी जीवन शैली बदलने के लिए ऐसा घर बनाया है. 500 गज में फैला यह घर सैनिक फार्म्स दक्षिणी दिल्ली के इलाके में है. इस घर के आंगन से लेकर छत तक में लगभग 15000 पौधे लगाए गए हैं. यह घर ईटों से बनवाया गया है. लाल पत्थर की छत है और चूने से ही पूरी पुताई करवाई गई है. इस घर में केमिकल वाले पेंट का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं किया है. इस घर में ही करेला, लौकी, बैंगन, शिमला मिर्च समेत टमाटर, मेथी, गोभी और सभी ऑर्गेनिक सब्जियां उगाकर पति-पत्नी खाते हैं. साथ ही इसे बेचते भी हैं जिससे सालाना 7 लाख की कमाई भी हो जाती है. इसके अलावा घर में ही मछली पालन करते हैं. जहां लगभग 50 किलो मछली पालन करते हैं.   Read More ...

free visitor counters