Spicejet VIDEO: अचानक जमीन पर रेंगने लगी एयर होस्‍टेस, प्‍लेन में मची चीख-पुकार, थर-थर कांपे लोग

Image credit: Internet

दिल्‍ली से श्रीनगर जा रहे स्‍पाइसजेट के विमान में अचानक सीख-पुकार मच गई. बनिहाल के पास प्‍लेन अचानक तेजी से नीचे की ओर गिरने लगा. एहतियातन अंदर मौजूद एयर-होस्‍टेस जमीन पर रेंगते हुए आगे बढ़ने लगी. पायलेट की तरफ से एक चेतावनी जारी की गई. लोगों से तुरंत अपनी सीट-बेल्‍ट बांध लेने के लिए कहा गया. स्‍पाइसजेट ने आधिकारिक बयान में कहा कि दिल्ली से श्रीनगर जाने वाला स्पाइसजेट का एक विमान में 12 जुलाई को मानसून के मौसम के कारण उड़ान में थोड़ी उथल-पुथल हुआ. किसी चालक दल के सदस्य को कोई चोट आई. उड़ान श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतर गई. उतरते समय यह उथल-पुथल हुई, सीट बेल्ट का साइन बोर्ड लगा हुआ था और उड़ान दल ने सीट बेल्ट बांधने और बैठे रहने की घोषणा की थी.   Read More ...

free visitor counters