12 दिन से नहीं उड़ा एक भी ALH हेलिकॉप्टर, क्रैश के चलते है ग्राउंडेड

Image credit: Internet

ALH HELICOPTER : स्वदेशी हेलिकॉप्टर ALH ध्रुव पिछले कुछ समय से दुर्घटाना का शिकार हो रहा है. हर साल हजारों घंटों की उड़ान भरने वाला ALH जमीन पर खड़े है. जब तक कोस्टगार्ड हेलिकॉप्टर के दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल जाता और वह दुरुस्त नही हो जाता तब तक उनके उड़ान पर पाबंदी है. ना ही वह किसी सैन्य काम में इस्तेमाल में लाए जा रहे ना ही सेना दिवस पर दिखे अब 26 जनवरी की फ्लाइ पास्ट से भी बाहर हैं.   Read More ...

free visitor counters