शादी में मिठाई खिलाने की रस्म, तरस गए दूल्हे राजा, दुल्हन ने यूं लिए मजे!

Image credit: Internet

भारतीय शादियों की असली रौनक भारी-भरकम गहनों या सजावट में नहीं, बल्कि उन छोटी-छोटी रस्मों में होती है जो परिवार और कपल के बीच प्यार भरी नोंक-झोंक पैदा करती हैं. मिठाई खिलाने की रस्म ऐसी ही एक परंपरा है, जहां दूल्हा और दुल्हन एक-दूसरे का मुंह मीठा कराकर नए जीवन की मिठास की शुरुआत करते हैं. लेकिन जब इस मीठी रस्म में दुल्हन की शरारत शामिल हो जाए, तो नजारा देखने लायक होता है, जैसा कि इस वायरल वीडियो में नजर आ रहा है. इस वीडियो में शादी के स्टेज पर रस्मों का दौर चल रहा है. दूल्हा बड़े चाव से मिठाई खाने के लिए मुंह खोलता है, यह सोचकर कि दुल्हन उसे प्यार से मिठाई खिलाएगी. लेकिन तभी दुल्हन हाथ पीछे खींच लेती है. वो दूल्हे से मजे लेने लगती है. हालांकि, बाद में दूल्हा खुद हाथ पकड़कर मिठाई खा लेता है.   Read More ...

free visitor counters