भारत आए विदेशी को कंपकंपाती सर्दी में अनजान ने किया चाय-ब्रेड ऑफर, देख टूरिस्ट का भर आया दिल..

Image credit: Internet

Viral Video : कंपकंपाती सर्दी के बीच भारत घूमने आए एक विदेशी टूरिस्ट का दिल उस वक्त भर आया, जब एक अनजान शख्स ने उसे चाय और ब्रेड ऑफर की. ठंड से कांपते हुए टूरिस्ट के लिए यह छोटा-सा अपनापन किसी बड़ी मदद से कम नहीं था. चाय की गरमाहट और ब्रेड की सादगी ने न सिर्फ उसकी ठंड दूर की, बल्कि उसे भारतीय संस्कृति की आत्मीयता का एहसास भी करा दिया.विदेशी टूरिस्ट ने बताया कि उसने दुनिया के कई देशों की यात्रा की है, लेकिन इस तरह की बिना किसी स्वार्थ के मदद और अपनापन कहीं और देखने को नहीं मिला. इस पल का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.   Read More ...

free visitor counters