Papaya Cultivation: नगदी फसल के रूप में उभर रही पपीता की खेती, रेड लेडी 786 किस्म किसानों को भा रही; हो रहा बेहतर मुनाफा

Image credit: Internet

Papaya Cultivation: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में किसान अब पारंपरिक खेती छोड़कर नगदी फसलों की ओर तेजी से रुख कर रहे है. इन्हीं में पपीता की खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है. मोहम्मदी क्षेत्र के किसान अंसारूक हक ने बताया कि पड़ोसी को पपीता की खेती करते देख उन्होंने भी इसकी शुरुआत की. वर्तमान में वे तीन एकड़ में रेड लेडी 786 किस्म की खेती कर रहे है. किसानों के अनुसार गर्मियों में पपीते की मांग अधिक रहती है और इसका भाव 40 से 60 रुपये प्रति किलो तक मिलता है, जबकि सर्दियों में कीमत कम हो जाती है. पपीता स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है. जिससे बाजार में इसकी मांग बनी रहती है और किसान अच्छा मुनाफा कमा रहे है.   Read More ...

free visitor counters