विरासत तेजस्वी, कमान तेजस्वी, भविष्य तेजस्वी...लालू यादव ने ‘पॉवर रीसेट’ किया!

Image credit: Internet

Bihar Election Result Lalu Yadav Decision on Tejashwi Yadav : बिहार चुनाव में महागठबंधन की करारी हार के बाद आरजेडी की सोमवार को हुई समीक्षा बैठक सिर्फ आंकड़ों की पड़ताल भर नहीं थी-यह राजद की भविष्य की राजनीति, विरासत और नेतृत्व की अंतिम रेखा खींचने का क्षण भी था. लालू यादव और राबड़ी देवी की उपस्थिति में तेजस्वी यादव के आवास पर हुई इस बैठक ने न सिर्फ यह स्पष्ट कर दिया कि पार्टी की कमान आगे किसके हाथ में होगी, बल्कि लालू परिवार के भीतर हाल के दिनों में उभरी खींचतान पर भी निर्णायक संदेश छोड़ गई.   Read More ...

free visitor counters