बॉल पर बवाल जारी, लॉर्ड्स में गेंद की गड़बड़ी पर क्या बोल गए ड्यूक के ओनर

Image credit: Internet

लॉर्ड्स में मैच देखने आए  ड्यूक बॉल के मालिक  दिलीप जाजोदिया ने कहा  कि इंग्लैंड में असामान्य रूप से गर्म मौसम और मौजूदा समय में बल्लेबाजों के आक्रामक खेल को ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी सुधार करने के लिए हमेशा तैयार रहती है. डयूक गेंद 18वीं सदी से इंग्लैंड में इस्तेमाल हो रही है.उन्होंने कहा, ‘विश्व क्रिकेट में केवल तीन मान्यता प्राप्त निर्माता हैं (ड्यूक्स, एसजी और कूकाबुरा). क्रिकेट गेंद बनाना आसान नहीं है. यह अगर आसान होता, तो दुनिया भर में सैकड़ों निर्माता होते.’   Read More ...

free visitor counters