बैटर जिन्‍होंने डेब्‍यू और आखिरी वनडे में जड़ा शतक, करियर में है खास समानता

Image credit: Internet

क्रिकेट में अब तक कई बैटर डेब्‍यू वनडे में शतक लगा चुके हैं लेकिन चंद बैटर ही डेब्‍यू के साथ आखिरी वनडे में भी शतक लगाने का कारनामा कर पाए हैं. इंग्‍लैंड के डेनिस एमिस और वेस्‍टइंडीज के डेसमंड हैंस के नाम यह उपलब्धि दर्ज है. ओपनर की हैसियत से खेले इन दोनों बैटरों ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे डेब्‍यू किया था. दोनों ने ही टेस्‍ट और वनडे में 40+ के औसत से रन बनाए.   Read More ...