घंटी की आवाज और गुपचुप का स्वाद, 62 साल के कुंजू की अनोखी पहचान

Image credit: Internet

Kunju gupchup wala : बालोद जिले के झलमला क्षेत्र में 62 वर्षीय कुंजू का चलता-फिरता ठेला लोगों के बीच खास पहचान बना चुका है. रायपुर के मूल निवासी कुंजू पिछले कई सालों से बालोद में पानीपुरी और भेल बेचकर परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं. उनके ठेले की सबसे खास पहचान लगी घंटी है, जिसकी आवाज सुनते ही लोग समझ जाते हैं कि गुपचुप वाला आ गया. कुंजू 10 रुपये में 6 बड़े गुपचुप ताजा बनाकर परोसते हैं. रोज दोपहर से वे आसपास के गांवों में घूमते हैं और बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक उनके स्वाद के दीवाने हैं.   Read More ...

free visitor counters