पुलिस वाले ने जान पर खेलकर बचाई बाढ़ में फंसे लोगों और घोड़े की जान, बनें इंसीनियत की मिसाल

Image credit: Internet

जम्मू के मीरा साहिब इलाके में जब बाढ़ ने तबाही मचाई तो हर कोई डरा-सहमा था. पानी तेज़ी से फैल रहा था और हालात बिगड़ते जा रहे थे. ऐसे वक्त में जम्मू-कश्मीर पुलिस के SHO आजाद मनहास ने अपनी जान जोखिम में डालकर न सिर्फ दर्जनों लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला, बल्कि एक बेबस घोड़े की भी जान बचाकर इंसानियत की अनोखी मिसाल पेश की है.स्थानीय लोगों का कहना है कि SHO मनहास हर उस जगह नजर आए जहां हालात बिगड़े हुए थे. उन्होंने डूबते घरों में फंसे लोगों को बाहर निकाला और जानवरों तक को मरने नहीं दिया. पीड़ित ग्रामीणों का कहना है - "हर तबाही वाली जगह पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद मिली है."आजाद मनहास का यह साहस दिखाता है कि पुलिस सिर्फ कानून-व्यवस्था संभालने वाली संस्था नहीं, बल्कि मुश्किल वक्त में लोगों की ढाल भी बनती है.   Read More ...

free visitor counters