यादों की रेल लाइन के सहारे जा रहे हैं महाकुंभ, स्टेशनों के नाम में उलझ सकते है

Image credit: Internet

इलाहाबाद या प्रयागराज के संगम तीरे माघ मेला लगे या कुंभ या फिर महाकुंभ. श्रद्धालुओं के साथ यहां पढ़ कर दूसरी जगहों पर रोजी रोटी जुटा रहे भी मेला पहुंचने के लिए मचल उठते हैं. यादों की त्रिवेणी उनके दिल दिमाग में हिलोरे मारती ही रहती है. उसमें बहुत सारे नाम और स्थान बसे हैं. ये जगहे खासतौर से रेलवे स्टेशन अब नए नाम के दिख रहे हैं. दारागंज स्टेशन तो दिखेगा ही नहीं. मेले में ऐसे बहुत सारे लोग इन जगहों और निशानियों को खोजेंगे.   Read More ...

free visitor counters