मेटा की माफी... दुनिया भी भारत की बढ़ती साख का मान रही लोहा

Image credit: Internet

मार्क जुकरबर्ग के एक झूठे दावे ने और बवाल खड़ा कर दिया कि जब उन्होने कहा कि भारत की मौजुदा सरकार कोविड-19 से लड़ने की अपनी कमजोर प्रतिक्रिया के कारण चुनाव हारी. इस बयान ने तो सरकारी हलकों में हलचल मचा दी. जुकरबर्ग की पहली गलती ये कि पहला तो 290 सीटें जीतने वाली एनडीए को हारा हुआ करार देना किसी को हजम नहीं हुआ और दूसरा जिस कोरोना से भारत की लड़ाई कि मिसाल दुनिया देती है उसे कमजोर बताना तो मानो आग में घी का काम कर गया.   Read More ...

free visitor counters