टेस्ट कैप नंबर 318 पर अब अंशुल कंबोज का नाम, तीन वजह जिससे मिली सीधे इंट्री

Image credit: Internet

भले ही भारत के पास तेज़ गेंदबाज़ों की भरमार है, लेकिन अंशुल कंबोज कुछ अलग तरीके के गेंदबाज नजर आए.  हाई ऑर्म एक्शन, कलाई और कंधे का शानदार कॉंबिनेशन,  दबाव में नियंत्रण,  और लगातार एक एरिया में गेंदबाजी उनको बाकी के गेंदबाजों से अलग खड़ा कती है.  सोमवार को नेट्स पर उन्होंने जिस तरह से ऋषभ पंत, शुभमन गिल और केएल राहुल को परेशान किया उससे सकेंत तो मिल गए थे कि वो सिर्फ लाइन में लगे गेंदबाज़ नहीं, बल्कि भविष्य के बड़े गेंदबाज बन सकते है.   Read More ...

free visitor counters