Ground Report: LOC पर अलर्ट! दुश्मन की हर चाल नाकाम! चप्पे-चप्पे पर जवान

Image credit: Internet

Ground Report: पहलगाम हमले के बाद LOC पर हाई अलर्ट है. न्यूज18 इंडिया के रिपोर्टर रिफत अब्दुल्ला एलओसी के पास से ग्राउंड रिपोर्ट दे रहे हैं. रात का समय है. LOC के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. जगह-जगह तलाशी चल रही है. नाके लगाए गए हैं. आर्मी हर गाड़ी को रोक रही है. एलओसी के आसपास की सड़कों पर कड़ी नजर है. हर आने-जाने वाली गाड़ी की तलाशी ली जा रही है. लोगों से पूछताछ हो रही है. पहचान पत्र मांगे जा रहे हैं. हर शख्स पर पूरी निगरानी रखी जा रही है. यह सिलसिला कई जगहों पर देखने को मिल रहा है. चाहे इंडियन आर्मी हो, बीएसएफ हो या पुलिस. हर सुरक्षा एजेंसी का नाका लगा है. सभी लगातार निगरानी कर रहे हैं. बिना तलाशी लिए किसी को आगे नहीं जाने दिया जा रहा है. इंडियन आर्मी एलओसी पर पूरी तरह अलर्ट है. बीएसएफ भी अलर्ट है. पुलिस शहरी इलाकों में नजर रख रही है. बस्तियों में पुलिस लगातार गश्त कर रही है.   Read More ...

free visitor counters