Black Saree में लड़की ने ढाया कहर, डीजे फ्लोर पर किया कमरतोड़ डांस, कॉफी पीते-पीते देखता रहा लड़का!

Image credit: Internet

शादी में अगर लोग डीजे पर डांस न करें तो शादी समारोह अधूरा-अधूरा सा लगता है. लड़के हों या लड़कियां, जमकर डीजे पर डांस करते हैं. हाल ही में एक लड़की का शादी में डांस करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो काली साड़ी पहनकर डीजे फ्लोर पर कमरतोड़ डांस कर रही है. उसका डांस लोगों को बहुत पसंद आ रहा है. यहां तक कि डीजे वाले भी उसे ही कॉफी पीते-पीते देख रहे हैं. इस वीडियो में लड़की हरियाणवी गाने बलम मेरा पर डांस कर रही है जो सपना चौधरी का फेमस गाना है. इस विडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. वीडियो में दिख रही लड़की का नाम ईशू (@ishitahere__00) है. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)   Read More ...

free visitor counters