OMG! 14 साल के बनवास पर निकले राजू तुलसीराम, अब तक तय कर चुके हैं हजारों किलोमीटर, जानिए क्यों छोड़ा घर

Image credit: Internet

14 Years Raju Tulsiram Vanvas : राजू तुलसीराम इन दिनों चर्चा का विषय बने हुए हैं, जिन्होंने 14 वर्षों के बनवास पर निकलने का कठिन संकल्प लिया है. इस आध्यात्मिक और आत्मखोज की यात्रा में वे अब तक हजारों किलोमीटर का सफर तय कर चुके हैं. बिना किसी आधुनिक सुविधाओं के, सीमित संसाधनों के साथ राजू तुलसीराम देश के अलग-अलग हिस्सों से गुजरते हुए अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं. उनकी यह यात्रा केवल दूरी तय करने तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज को संयम, त्याग और आत्मअनुशासन का संदेश भी देती है. रास्ते में मिलने वाले लोग उनके साहस और दृढ़ इच्छाशक्ति से प्रभावित होकर सहयोग कर रहे हैं. राजू की यह अनोखी यात्रा युवाओं के लिए प्रेरणा बनती जा रही है और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में है.   Read More ...

free visitor counters