गिटार वाली बहू का नया गाना हुआ वायरल, घूंघट में गाया ‘Tera Mera Pyaar Amar’, आवाज ने जीता हर दिल!

Image credit: Internet

Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों गिटार वाली बहू का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह घूंघट ओढ़े हुए मशहूर गीत ‘Tera Mera Pyaar Amar’को अपनी मधुर आवाज में गाती नजर आ रही हैं. पारंपरिक पहनावे में गिटार के साथ उनका यह अंदाज लोगों को खूब भा रहा है. सादगी, आत्मविश्वास और सुरों की मिठास ने इस वीडियो को खास बना दिया है, जिसे देखकर यूजर्स भावुक हो रहे हैं. वीडियो सामने आते ही लोगों की जमकर प्रतिक्रियाएं आने लगीं. कई यूजर्स ने लिखा कि बहू की आवाज दिल को छू लेने वाली है, वहीं कुछ ने परंपरा और टैलेंट के इस खूबसूरत मेल की तारीफ की. घूंघट में गिटार बजाती और गीत गाती बहू ने यह साबित कर दिया कि हुनर किसी पहचान का मोहताज नहीं होता. यही वजह है कि उनका यह गाना सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत रहा है. आप भी देखें वायरल वीडियो..   Read More ...

free visitor counters