रोड पर आगे जा रही थी विंटेज कार, जैसे ही गाड़ी के अगले हिस्से पर पड़ी नजर, देखकर उड़े सबके होश!

Image credit: Internet

आज जब नए-नए मॉडल की कारें रोड पर उतरने लगी हैं, तब पुरानी कारों को पसंद करने वाले भी बढ़ गए हैं. बहुत से लोग विंटेज कारों का कलेक्शन रखने के शौकीन होते हैं. हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रोड पर एक आगे एक विंटेज कार जाती नजर आई. पीछे से आ रही गाड़ी में बैठे व्यक्ति ने उस कार का वीडियो बनाना चालू किया. मगर जैसे ही उसने गाड़ी के अगले हिस्से को दिखाया, वो देखकर हर कोई हैरान रह गया और सबके होश उड़ गए. दरअसल, गाड़ी के अगले हिस्से पर बैल बंधे थे जो उस गाड़ी को खींच रहे थे. वो एक बैलगाड़ी थी, जिसके पिछले हिस्से को कार काटकर बनाया गया था. ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इसे इंस्टाग्राम अकाउंट @rami_kannadiga पर पोस्ट किया गया है और 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. (नोट: अगर यूजर को इस वीडियो के इस्तेमाल से कोई आपत्ति हो, तो वो हमसे संपर्क कर सकता है, वीडियो को तुरंत हटा दिया जाएगा.)   Read More ...

free visitor counters