13 जुलाई तो यादगार है, 14 जुलाई को बनाना है, लॉर्ड्स की बॉलकनी पर इस बार गिल

Image credit: Internet

13 भारतीय क्रिकेट में बहुत मायने रखती है खास तौर पर जब कोई मैच लॉर्ड्स में हो रहा हो तो ये तारीख और उससे जुड़ी 2002 की सौरव गांगुली की तस्वीर हमेशा जेहन में आ जाती है. तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स में चल रहा है और मैच का चौथा दिन 13 जुलाई को पड़ा है. ये तारीख फिर भारतीय टीम के काम आई और भरतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड की दूसरी पारी सस्ते में निपटाकर जीत के दरवाजे पर दस्तक दे दी है और उम्मीद है कि 14 जुलाई को गिल बॉलकनी पर जीत का परचम फहराते नजर आएंगे.   Read More ...

free visitor counters